तोरपा के पेरवाघाघ जलप्रपात में बही जमशेदपुर की गरिमा का मिला शव, सीएम हेमंत ने जताया शोक

Uncategorized
Spread the love

खूंटी जिले के तोरपा स्थित पेरवाघाघ जलप्रपात में पानी की तेज धारा में बही जमशेदपुर की गरिमा टोपनो का शव आज सोमवार को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

बता दें कि 25 वर्षीय गरिमा रांची में एक एनजीओ के साथ काम करती थी। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ पेरवाघाघ घूमने आयी थी। पांव फिसलने के कारण वह तेज धारा में बह गयी थी। गरिमा वुमेन एंड जेंडर रिसोर्स सेंटर और झारखंड जनाधिकार महासभा नामक गैर सरकारी संगठन में काम करती थी। गरिमा के साथ उसके चार अन्य दोस्त पेरवाघाघ जलप्रपात घूमने गये थे।

दोस्तों ने बताया कि जलप्रपात में घूमने के दौरान गरिमा ज्यादा किनारे चली गई थी और पानी के तेज बहाव में बह गई। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरिमा की मौत को असामयिक बताते हुए शोक प्रकट किया है।