बाबा मंदिर का गेट खुलवाने के लिए धरना-प्रदर्शन

Uncategorized
Spread the love

देवघर। देवघर स्थित बाबा मंदिर के पश्चिम गेट, पूरब गेट और सिंह द्वार को दोपहर बाद बंद करने का विरोध पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर के नेतृत्व में किया गया। इसे लेकर बाबा मंदिर के आसपास के सभी व्यवसायी विरोध में गेट के समक्ष धरना पर बैठे गए।

पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 के बाद इस गेट को मंदिर के साथ साढ़े तीन बजे बंद कर दिया जाता है। इसके बाद एक मेन गेट को खुला रखा जाता है, जिससे लोगों का आवागमन एक ही गेट से होने के कारण कोविड-19 का पालन नहीं हो पाता है।

इसके विरोध में आज से हम लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना पर शांतिपूर्ण तरीके से बैठने का निश्चय किया है। इसको लेकर पूर्व में ही मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कृषि मंत्री व उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर सभी दरवाजे खुले रखने की मांग की थी, मगर अब तक इसपर कोई सुनवाई नहीं हो सकी।