नई दिल्ली। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पूर्व सीएम विजय रुपाणी की मौजूदगी में राज्य के नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है। कुल 23 मंत्री शपथ ले चुके हैं।
पिछली कैबिनेट के किसी भी मंत्री को इस बार मौका नहीं दिया गया यानी भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में सभी चेहरे नए हैं। कभी मुख्यमंत्री पद की रेस में रहे डिप्टी सीएम नितिन पटेल तक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नए मंत्रियों के नाम हैं : हर्ष संघवी, जीतूभाई चौधरी, बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, जगदीश पांचाल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा नरेश पटेल। प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चौहान, राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, पूर्णेश मोदी, ऋषिकेश मोदी, राघवजी पटेल, मुकेश पटेल। निमिशाबेन सुथार, अरविंद रैयानी, कुबेर डिंडोर, कीर्ति वाघेला, राघवजी मकवाना, देवाभाई पंजाबभाई मालम और विनोद मोर्डिया।