सरकार ने 427 कॉलेजों को किया ब्लैक लिस्टेड, छात्रों से एडमिशन ना लेने की अपील, देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आई है। फार्मेसी कॉलेजों में बी फार्मा, डीफार्मा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं दैनिक भारत 24.कॉम की इस खबर को ध्यान से पढ़ें…

उत्तर प्रदेश के कई कॉलेजों के साथ अमेठी कॉलेजों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है, इनमें जिले के 9 कॉलेज शामिल हैं। इसके लिए सरकार स्तर से अमेठी जिला अधिकारी को पत्र जारी कर तत्काल कॉलेजों को बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार की ओर से जारी सूची में अमेठी जिले के 9 डीफार्मा कॉलेजों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। उसमें पहले नंबर पर सरायभागमानी का एसएन कॉलेज ऑफ फार्मेसी शामिल है।

इसके अलावा डीकेजे कॉलेज फार्मेसी मंगरौली, बाबू महिपतसिंह कॉलेज फार्मेसी तिलोई, बजरंग सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी मऊ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवती प्रसाद इंस्टीट्यूट मेडिकल मुसाफिरखाना, राजीव गांधी साइंस कॉलेज मुसाफिरखाना, रानी गणेश कुमारी कॉलेज जामो, श्री राम अभिलाष शुक्ला फार्मेसी कॉलेज जामो के साथ सरला मनीषी कॉलेज फार्मेसी कटरा लालगंज शामिल हैं। इन सभी कॉलेजों को शासन ने ब्लैक लिस्टेड किया है।

यहां बता दें कि प्रशासन ने प्रदेश के साथ-साथ अमेठी के इन कॉलेजों को ब्लैक लिस्टेड किया है। वहीं अमेठी प्रशासन को पत्र जारी कर सभी कॉलेजों पर ताला लगवाने की बात कही गई है।

इसके अलावा शासन ने सूची सार्वजनिक कर छात्र-छात्राओं से भी अपील की है कि वह इस कॉलेज में अपना नामांकन कतई ना करवाएं। आपको बता दें कि सरकार स्तर से प्रदेश के 427 कॉलेजों में अमेठी के भी यह 9 कॉलेज शामिल हैं, जिन्हें ब्लैक लिस्टेड किया गया है।