विधायक ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ तो BEEO बोले ‘हट तेरी की’

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • विधानसभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर अवमानना का मामला दर्ज कराने की गुहार

जमशेदपुर। विधायक के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) को मर्यादा का पाठ पढ़ाया। इसपर BEEO ने विधायक से कहा ‘हट तेरी की’। इससे आहत विधायक ने झारखंड विधानसभा अध्‍यक्ष को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। पदाधिकारी पर अवमानना का मामला दज्र कराने हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।   

पोटक विधायक संजीव सरदार ने अध्‍यक्ष को लिखे पत्र में‍ कहा है कि उन्‍होंने 25 अगस्‍त, 2021 को सुबह 8.43 बजे किसी विशेष कार्य के लिए अपने समर्थक के मोबाइल नंबर- 9798321980 से डुमरिया BEEO केशव प्रसाद के मोबाइल नंबर-8210007058 से बात करने का प्रयास किया। उसने मुझे असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि ‘जो बोलना है जल्दी बोलो’। विधायक ने कहा कि उसके बाद मैंने उसको मर्यादित भाषा का प्रयोग करने को कहा तो झल्लाते हुए कहा कि ‘हट तेरी की’।

विधायक ने कहा कि इस बातचीत के दौरान काफी संख्या में मेरे समर्थक और क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे। BEEO द्वारा की गई इस आमर्यादित आचरण से मेरी भावना को काफी ठेस पहुंचा है। विधायक ने लिखा है कि BEEO के ऊपर अवमानना का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ किया जाए।