झारखंड की तर्ज पर बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए छुट्टी की उठी मांग

बिहार
Spread the love

बड़ी खबर राजधानी बिहार से आयी है। यहां झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा आवंटित होने का मामला अब बिहार में भी तूल पकड़ता नजर आ रहा है। बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा में हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाये।

हरी भूषण ठाकुर ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के फैसले पर सवाल उठाते हुए उसे तुगलकी फरमान बताया और कहा कि अगर ऐसी बात है, तो बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाये। जुम्मा के दिन अगर नाराज पढ़ने के लिए छुट्टी दी जाती है, तो हनुमान चालीसा के पाठ के लिए भी छुट्टी मिलनी चाहिए।

यहां बता दें कि झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए एक अलग कमरा आवंटित किए जाने को लेकर बीजेपी विधायकों ने भजन कीर्तन कर हेमंत सरकार के इस फैसले का विरोध किया।