विधायक ने सदन में कहा, डीएसई बेचते हैं कंपनी का उत्‍पाद, करें निलंबित

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। विधायक ने राज्‍य के एक जिला शिक्षा अधीक्षक का मामला सदन में उठाया। उन्‍होंने कहा कि वह दबाव देकर कंपनी का उत्‍पाद बेचते हैं। उन्‍हें निलंबित करें। उनका तबादला किया जाएगा।

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शून्‍यकाल में यह मामला उठाया। उन्‍होंने कहा कि गिरिडीह जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार सरकारी पद का लाभ उठाकर दबाव देकर शिक्षकों को कंपनी का उत्पाद बेचते रहे हैं। पिछले दिनों उनका वीडियो भी वायरल था।

विधायक ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी सचिव से मिलकर शिकायत दर्ज की थी, जिसमें भयादोहन कर वसूली के भी आरोप हैं। पूर्व में भी गबन के आरोप के मसले पर ये जेल जा चुके है। अतः तत्काल इन्हें निलंबित कर गिरीडीह से हटाया जाय।