- किसान और कृषि स्नातकों को दिये गये एग्री इनपुट सेलिंग लाइसेंस
रांची। किसान दिवस के अवसर पर रांची जिला कृषि कार्यालय में किसान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोमल कुमारी, लबली कुमारी, विशनु प्रिया, बलराम महतो, सुधीर महतो, अक्षय कुमार महतो और दिलीप कुमार महतो को एग्री इनपुट सेलिंग लाइसेंस जारी किये गये। ये किसानों को एक छत के नीचे सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे।
जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सभी लाइसेंस धारक कृषि स्नातक हैं या किसान परिवार से संबंध रखते हैं। इनके द्वारा रांची जिले में बेटर लाइफ फार्मेमिंग (बीएलएफ) का संचालन किया जायेगा। किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक और कीटनाशी मुहैया कराया जायेगा। बीएलएफ सेंटर के माध्यम से किसानों को कृषि लोन, टपक सिंचाई और कृषि संबंधित जानकारी दी जायेगी।
कृषि विभाग के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए और उनके लिए नए-नए अवसर बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें बीएलएफ भी शामिल है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और खेती के साथ-साथ रोजगार की भी संभावनाएं बढे़गी।