रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके के चंदवे चौक स्थित फातिमा शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के समीप खेल मैदान में हाजी मोहिब अली फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के अध्यक्ष जुल्फिकार खान और सचिव साकिर अली ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 02 अक्टूबर को होगा फाइनल मैच 07 अक्टूबर को खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को 51 हजार रुपये नकद, बड़ा खस्सी और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद राशि, खस्सी व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
क्लब के खेल प्रभारी बसारत अन्सारी ने बताया कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ व मैन ऑफ द टूर्नामेंट में 32 इंच का एलइडी टीवी सहित कई अन्य पुरस्कार दिए जाऐंगे। टूर्नामेंट में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रवेश शुल्क सात हजार रुपये है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।