विधायक ने टीवीएनएल में सीएफओ एवं डीडी पद के सृजन पर उठाये सवाल, जांच की मांग

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक और वित्त नियंत्रक द्वारा मुख्य वित्त पदाधिकारी (सीएफओ) एवं उप निदेशक (डीडी) पद के सृजन पर सवाल खड़े किये हैं। इसे अनुचित करार दिया है। इसकी जांच की मांग की है। विधायक ने इस बाबत मुख्य सचिव, वित्त सचिव एवं ऊर्जा सचिव को पत्र लिखा है।

विधायक ने कहा कि टीवीएनएल प्रबंधन यानी प्रबंध निदेशक और वित्त नियंत्रक द्वारा अपने निजी स्वार्थ एवं पेंशन में बढ़ोतरी के उद्देश्य से पद सृजन किया जा रहा है। मुख्य वित्त पदाधिकारी का पद सृजन अनियमितता करने की साजिश के तहत किया हो रहा है। त्यागपत्र देकर एक कर्मी कहीं और सेवा में चला गया है। उनको वापस लाकर एक संगठित वित्त अनियमितता करने की साजिश के क्रम में पदों का सृजन किया जा रहा है।

डॉ महतो ने कहा कि इसके लिए झारखंड सेवा संहिता को दरकिनार किया जा रहा है। घाटे में चल रहे प्लांट और कर्ज की अनदेखी कर निगम को वित्तीय हानि पहुंचाकर अपने निजी स्वार्थ में पद सृजन कि‍या जा रहा है। इसके लिए 22 सितंबर को निदेशक मंडल की 59वीं बैठक होने वाली है। उसमें तथ्यों को छुपाकर उक्त पदों को सृजित कराने की साजिश रची गई है। इसपर विधायक द्वारा जांच करने का उद्देश्य से मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शीघ्र उपरोक्त पदों के सृजन पर रोक लगाने और निगरानी जांच कराने की मांग की गई है।