गांव में नि:शुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन, पहुंचे एसपी

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

छत्तरपुर (पलामू)। विजय तारा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से स्व. तारा देवी (पत्नी स्व. विजय बहादुर सिंह) की द्वितीय पुण्यतिथि पर 11 सितंबर को छत्तरपुर प्रखंड के उदयगढ़ गांव में नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रांची, औरंगाबाद ओर डेहरी से हृदय रोग, प्रसूति रोग, नेत्र रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉ प्रसून कुमार, डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ अमरजीत, डॉ पूजा कुमारी, डॉ सुमन कुमारी और डॉ अनुपम कुमार सिंह ने नि:शुल्क इलाज किया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर पलामू आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ अजय कुमार, छत्तरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह शामिल हुए। उन्‍होंने शिविर का शुभारंभ किया। आयोजनकर्ता राजेन्द्र कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, रविशंकर कुमार सिंह (बबुआ जी) ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथि, चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर पलामू सिविल सर्जन ने इस आयोजन को सराहा। आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि शहर से दूर सुदूर इलाके में यह कार्यक्रम अद्भुत है। इस कार्यक्रम में अंजनी कुमार सिंह,पिंकू सिंह, शेशांक शाही, रंजीत बहादुर सिंह, रोहित सिंह, अशोक सिंह, पप्पू सिंह, सोल्दी सिंह, रोहित सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, संदीप कुमार, नौखेज सरताज, गोल्डी सिंह, सिंटू सिंह अन्‍य मौजूद थे। संचालन समाजसेवी सरताज खान ने किया।