ढाई हजार की किश्त नहीं मिलने पर रिकवरी एजेंट ने गाड़ी सहित बच्चों को किया किडनैप

अपराध मध्य प्रदेश
Spread the love

इंदौर। इंदौर के चंदननगर में स्कूटी का 2500 रुपये बकाया किश्त वसूलने गए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने गाड़ी के साथ दो 12वीं के स्टूडेंट्स निखिल सोनी और अजान खान को अपहरण कर ले जाने लगे।

लेकिन स्पीड ब्रेकर में गाड़ी स्लो होने पर दोनों स्टूडेंट्स चलती गाड़ी से कूद गए और भाग निकले। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच अपहरण का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों रोहित गोहर, सिद्धार्थ सिसोदिया और मोहित को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। खबर के मुताबिक, स्कूटी सचिन सोनी का भांजा स्कूटी लेकर अपने दो दोस्तों के साथ पोहा खाने गया था, तभी बजाज फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारी तीनों को जबरदस्ती बैठाकर ले जाने लगे। जिसमें से एक दोस्त पहले से ही वहां से भाग निकला जबकि दो दोस्त स्पीड ब्रेकर का फायदा उठाकर भाग निकले।

पुलिस ने जब कम्पनी के कर्मचारियों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका नौकरी में पहला दिन था, इसलिए गलत स्कूटी को उठा लिया था, लेकिन जब बाद में स्कूटी देखी तो पता चला कि गलत स्कूटी जब्त कर ली है।