नई दिल्ली। केंद्र सरकार की कोविड-19 वर्किंग ग्रुप के प्रमुख डॉक्टर एनके अरोड़ा ने बताया है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को संभवत: इस सप्ताह के भीतर डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन उपयोग सूची में जगह मिल जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वैक्सीन को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी जाएगी ताकि विदेश यात्रा करने वाले लोगों को कम कठिनाई हो।’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।
डब्ल्यूएचओ ने टीकाकरण की ‘अभूतपूर्व गति’ के लिए भारत को बधाई देते हुए कहा कि पहली 10 करोड़ खुराक में 85 दिन लगने के बाद भारत केवल 13 दिनों में 65 करोड़ से 75 करोड़ खुराक तक पहुंच गया।