ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को मोटरसाइकिल समेत किया टो, जानें पुरा मामला

अन्य राज्य
Spread the love

पुणे। सोशल मीडिया में सिर्फ वीडियो वायरल नहीं होते बल्कि कई बार जिम्मेदार लोगों के गैर जिम्मेदाराना कारनामे भी नजर आ जाते हैं , जैसे महाराष्ट्र पुणे की ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टो करने वाले बाइक को बाइकर समेत टो कर रहे हैं।

ट्रैफिक नियमावली के हिसाब से अगर वाहन पर वाहन स्वामी बैठा हो या मौजूद हो तो उसका वाहन टो नहीं किया जाता बल्कि उसका चालान काटा जाता है। लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि व्यक्ति को बाइक समेत क्रेन से उठा लिया गया। पुणे की ट्रैफिक पुलिस ने बाद में अपनी सफाई में कहा कि व्यक्ति पहले बाइक पर मौजूद नहीं था, लेकिन टो करते समय जबरन बैठ गया। वाहन गलत पार्किंग में खड़ा था जहां से वाहन को टो करना पुलिस की जिम्मेदारी थी।

लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर वाहन स्वामी आ चुका था तब भी टो क्यों किया गया, एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसे हालात में ट्रैफिक पुलिस वाहन स्वामी को वाहन हटाने का बोलकर, उस पर फाइन कर सकती है। ट्रैफिक कानून तोड़ने के जुर्म में वाहन स्वामी को पूरा चालान भरना होगा। लेकिन वाहन चालक समेत टो करना गलत है। उधर व्यक्ति ने अपनी गलती मानते हुए, फाइन भर दिया है। लेकिन यह वीडियो काफी मजेदार है, लोगों ने पुलिस के मजे लेते हुए सोशल मीडिया में इस वीडियो को वायरल कर दिया। देखते ही देखते फेसबुक, इंस्टा और ट्विटर पर इस वीडियो को काफी लोगों ने शेयर और रीट्वीट करना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया में यह वायरल हो गया।