गढ़वा। क्रूरता की खबर झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के चुटिया गांव से आयी है। यहां एक आदिवासी परिवार में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का नाम चंद्रावती देवी (35 वर्ष) तथा पति का नाम शिवनाथ मांझी (40 वर्ष) बताया गया।
जानकारी के अनुसार 21 अगस्त के भोर में करीब तीन बजे शिवनाथ मांझी ने पहले पत्नी चंद्रावती देवी को पीट-पीटकर अधमरा किया, इसके बाद उसके मुंह में लोहे की रॉड डालकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने बाद शिवनाथ घर से रस्सी लेकर निकला और घर से थोड़ी ही दूर स्थित जंगल में जाकर एक पेड़ से लटककर खुद भी अपनी जान दे दी।
सूचना के बाद रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक, पुलिस निरीक्षक रामजी महतो और थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह चुटिया गांव पहुंचकर बारी-बारी से दोनों के शवों को देखा। इसके बाद शव को कब्जे में लेते हुये उसे पोस्टमार्टम के लिये गढ़वा भेजा। इस घटना की खबर से चुटिया गांव सहित आसपास के क्षेत्र के लोग आश्चर्यचकित हैं।