रांची। इटकी रोड स्थित हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय संचालक मंडल के सदस्य जगेश्वर प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर प्राचार्या श्रीमती आरती दयाल ने बच्चों को देश की प्रगति के लिए अनुशासन और भाईचारा पर अपने कार्यों को केंद्रित करने की सलाह दी।
कोविड-19 से बनी परिस्थितियों के कारण नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चे विद्यालय नहीं आ सके। फिर भी उन बच्चों ने कई कार्यक्रमों में ऑनलाइन भाग लिया। ऑनलाइन भाषण, कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग आदि कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संपन्न करने में इंदु मिश्रा, श्याम किशोर मेहता, रंजीता सिंन्हा, सोनी दयानी, फुल्जेन्स लकड़ा आदि की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रवीण कुमार दयाल एवं विद्यालय परिवार के सदस्य एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।