सीबीआई ने हाईकोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट, कही ये बात

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

बड़ी खबर यह है कि धनबाद के जज उत्तम आनंद अष्टम की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को जांच रिपोर्ट सौंपी। सीबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि जज उत्तम आनंद की मौत ऑटो के धक्के से ही हुई है, लेकिन इसके पीछे किसी का षड्यंत्र है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

ऐसे में हाईकोर्ट ने सीबीआई को कहा है कि इस मामले की जांच अच्छी तरह से करके पता करें कि मौत के पीछे किसी का षड्यंत्र तो नहीं है। इसके साथ ही अदालत ने दोनों आरोपितों को पर्याप्त सुरक्षा देने को कहा है। कोर्ट को अंदेशा है कि अगर कोई बड़ा षडयंत्र हुआ, तो उनपर हमला हो सकता है।

अदालत ने उन्हें हवाई जहाज से ही ले जाने और लाने को कहा है। इस दौरान सीबीआई ने नार्को टेस्ट को लेकर बताया कि जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि जो जांच रिपोर्ट आएगी, उसे भी प्लेन से लाया जाये। बता दें कि मामले की वर्चुअल सुनवाई हुई। इस दौरान गृह सचिव और एफएसएल के निदेशक उपस्थित हुए। निदेशक ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत को बताया एफएसएल के विस्तारीकरण के लिए टेंडर कर दिया गया है, जल्द ही इसे शुरू कर दिया जायेगा। शुरू होते ही सारी जांच प्रक्रिया अपने राज्य में ही होगी।