ठाकरे की पार्टी ने बिग बी के बंगले पर लगाए पोस्टर, लिखा ये

मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सुर्खियों में आ गए हैं। अब हाल ही में उनके घर के बाहर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पोस्टर लगाए हैं। साथ ही अभिनेता से ‘बड़ा दिल’ दिखाने की अपील की है।

मालूम हो कि ये पोस्टर संत ज्ञानेश्वर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लगाया गए हैं। जिससे जाम की दिक्कत से राहत मिले। ये पोस्टर बुधवार रात को नायक के घर पर चिपकाए गए हैं। मनसे के इस पोस्टर में लिखा गया है कि वे सड़क को चौड़ा करने में मदद करने के लिए उनके बड़े दिल (प्रतीक्षा) का इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन इसके लिए अपने बंगले का एक हिस्सा छोड़ देंगे। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पहले बच्चन को एक कथित अवैध निर्माण के कारण उनके घर के एक हिस्से को गिराए जाने के संबंध में नोटिस भेजा था।

जोकि कांग्रेस पार्षद के वकील ट्यूलिप ब्रायन मिरांडा द्वारा इस मुद्दे को लाए जाने के बाद उनके सामने सड़क को बाधित कर रहा था। जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के तीन और बंगले हैं। सड़क की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट है। जिसे 60 फुट करना है।