पटना। बिहार में मानसून सत्र का दूसरा दिन भी काफी हंगामेदार रहा। हो-हल्ला के कारण किसी भी गंभीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हो पायी।
इसी बीच महागठबंधन ने बड़ा एलान कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार की कार्यप्रणाली से नाखुश होकर पूरे मॉनसून सत्र का बहिष्कार कर दिया। साथ ही एलान कर दिया कि महागठबंधन के कोई भी विधायक विधानसभा यानी मॉनसून सत्र में शामिल नहीं होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कल से मॉनसून सत्र की बैठकों में महागठबंधन के विधायक शामिल नहीं होंगे।
यहां बता दें कि बिहार विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब पूरे सत्र के लिए विपक्ष ने वॉकआउट की घोषणा कर दी हो। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने आज जो प्रस्ताव सदन में रखा था, उस प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया। हम चाहते हैं कि विधायकों की पिटाई के मसले पर सदन में चर्चा हो। चर्चा होने से यह बात भी साफ होगी कि पूरे मामले में किसकी गलती थी, लेकिन नीतीश सरकार चर्चा से भाग रही है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि विधानसभा के अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बन कर रह गये हैं। सरकार के इशारे पर उन्होंने सदन में विधायकों की पिटाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दी। तेजस्वी ने कहा कि उस सदन का क्या मतलब, जहां पढ़ाई, कमाई, दवाई और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा ना हो।