बगहा के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थिति में बाघिन की मौत, मचा हडकंप

देश बिहार
Spread the love

बगहा। पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से महज कुछ ही दूरी पर स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक बाघिन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। टाइगर रिजर्व के मंगुरहा वन क्षेत्र के मानपुर जंगल में चकरसन गांव के पास बाघिन का शव मिला है। इसके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया।

सूचना पर टाइगर रिजर्व के निदेशक सह मुख्य वन संरक्षक हेमकांत राय पूरी टीम के साथ पहुंचे। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया। आज ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। टाइगर रिजर्व के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि बाघिन की मौत दो दिन पहले होने की संभावना है। मृत बाघिन के शरीर पर कोई जख्म या चोट के निशान नहीं दिख रहे हैं। मृत बाघिन की उम्र करीब 10 साल है, जो दो बार बच्चे को जन्म दे चुकी है।

उन्होंने बाघिन के शव के सारे अंग सुरक्षित होने का दावा किया है। बताया कि मौत की सूचना राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, दिल्ली और रीजनल ऑफिस गुवाहाटी को दी गई है। बाघिन की मौत की सूचना चक्रासन गांव के किसान ने वन विभाग को दी वह अपने खेत में जा रहा था, तभी उसकी नजर मरी हुई बाघिन पर पड़ी।