औरंगाबाद। यह खबर आपको चौंका सकती है, पर सच है। बिहार के औरंगाबाद के गांधीनगर से 23 जुलाई की अहले सुबह सात की संख्या में रहे अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण की गई किशोरी को रांची के खलारी से बरामद कर लिया गया है। इस मामले में नामजद बने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उसे पेश कर 164 का बयान दर्ज कराया। एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि किशोरी के अपहरण किए जाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसकी प्राथमिकी संख्या 287/21 थी।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद किशोरी की सकुशल बरामदगी को लेकर एक टीम का गठन किया और टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने वैज्ञानिक अनुसंधान कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर किशोरी को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता युवक निखिल कुमार को गिरफ्तार कर औरंगाबाद लाया गया और यहां से उसे जेल भेज दिया गया।