गुरु पूर्णिमा पर कृष्‍ण प्रणामी ट्रस्‍ट ने कराया निर्धन बच्चों को भोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट और स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि) दिल्ली शाखा रांची के सयुंक्त तत्वाधान में सदस्‍यों ने 25 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्‍सव मनाया। रांची के अपर बाजार के बंशीधर आडुकिया रोड स्थित ब्राह्मण भवन में आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों ने गुरु महाराज के फोटो एवं चरण पादुका पर चंदन वंदन कर पुष्‍प अर्पण किया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के समापन के बाद उपस्थित शिष्य और धर्म प्रेमियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के समापन के बाद ओरमांझी प्रखंड के सेहदा गांव स्थित महर्षि बाल्मीकि विकलांग एवं अनाथ कल्याण सेवाश्रम में रहने वाले निर्धन, लाचार, असहाय बच्चों एवं आसपास की बस्ती से आये लगभग 100 बच्चों के बीच भोजन, अल्पाहार एवं फल का वितरण किया गया। बच्चों को रोटी सब्जी, चौमि‍न चिल्ली, मिठाई, समोसा, ब्रेड क्रीम, चिप्स का पैकेट, अमरूद और केला दिया गया।

कार्यक्रम में संस्था के सह संरक्षक बसंत कुमार गौतम, अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, विजय जालान, मोहनलाल खंडेलवाल, किशन अग्रवाल, शिव भगवान अग्रवाल, सीताराम चौधरी, चिरंजीलाल खंडेलवाल, विष्णु सोनी, मनीष सोनी, सुरेश चौधरी, सुरेश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, मनीष जालान, सज्जन पाड़ि‍या, नंदकिशोर चौधरी, विशाल जालान, रमेन्द्र पाण्डेय, धीरज गुप्ता, आलोक सिंह के साथ महिला समिति की विमला जालान, शोमा जालान, नेहा सिंह, उर्मिला पाड़ि‍या, सीता शर्मा, अमिता जालान, सुनीता अग्रवाल, मनीषा जालान भी उपस्थित थे।