jharkhand : आम लोगों को झटका, सुधा दूध की कीमत बढ़ी

झारखंड
Spread the love

रांची। आम लोगों की जेब पर महंगाई का एक और बोझ पड़ा है। सुधा दूध की कीमत में वृद्धि का एलान किया गया है। नई कीमत नए साल से लागू हो जाएगी।

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के अनुसार झारखंड में ग्राहकों को एक लीटर सुधा दूध को 56 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर दूध के लिए उन्‍हें 28 रुपए देने होंगे। इसी तरह छह लीटर का कंटेनर ग्राहकों को 330 रुपये में मिलेगा।

जानकारी हो कि फेडरेशन ने दो माह पहले ही सुधा दूध की कीमत में बढ़ोतरी की थी। अक्‍टूबर में प्रति लीटर कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।