क्या गूगल लगातार आपकी बातचीत सुनता रहता है, जानिए क्या बोली कंपनी

टेक्नोलॉजी देश
Spread the love

नई दिल्ली। गूगल असिस्टेंट से बात करना ठीक वैसा ही है जैसे गूगल पर सर्च करना। आप इससे जो भी बात करते हैं वो आपकी ‘गूगल ऐक्टिविटी’ का हिस्सा बन जाती है। गूगल ने कंपनी द्वारा लगातार लोगों की बातचीत सुनने की धारणा को ‘मिथक’ बताया है।

कंपनी के मुताबिक, गूगल असिस्टेंट स्टैंडबाय मोड में रहता है और ‘ओके गूगल’ कहने पर ही सक्रिय होता है। गूगल ने एक लिंक शेयर कर कहा कि अब वह प्राइवेसी व उत्पादों से जुड़े सवालों के जवाब देगा।

गूगल के असिस्टेंट की तरह ऐपल का सीरी भी सिर्फ वही चीज सुनता है जो आप इसे चालू करने के बाद बोलते हैं।