प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के बेरमो स्थित फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत गणेश मंदिर के निकट बड़कीटांड निवासियों द्वारा सड़क अतिक्रमण कर चाहरदीवारी बनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है। यह सड़क बड़कीटांड, सिंगारबेड़ा,अंगवाली सहित अन्य कई गांवों के ग्रामीणों का फुसरो बाजार जाने का मुख्य सड़क है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बेरमो अंचलाधिकारी, बेरमो विधायक, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष, बोकारो उपायुक्त आदि अधिकारियों को पत्र लिखा है।
ग्रामीणों ने कहा है कि यहां गणपति धाम में हमेशा श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं। हर साल यहां मेला लगता है। इसलिए बनाए गए बुनियाद रोककर सड़क से 5 फीट जमीन छोड़कर चाहरदीवारी दिलाई जाए। इससे स्वयं मकान मालिक, राहगीरों और श्रद्धालुओं को सुलियत होगी। साथ ही, भविष्य में सड़क किनारे पाइप बिछाने या नाली निर्माण होने पर सरकारी योजना बाधित नहीं होगी।
आवेदन में हस्ताक्षर करने वालों में लाल मोहन महतो, फुलेंद्र महतो, धनेश्वर महतो, रोहित सिंह, प्रहलाद कुमार ठाकुर, जीतेंद्र विश्वकर्मा, अनूप शर्मा, भरत सिंह, गोविंद कुमार महतो, जीतेंद्र महतो आदि लोगों के नाम शामिल हैं।