ऑटो ड्राइवर लखन ने स्वीकारी जज को धक्का मारने की बात, एसआईटी जांच शुरू

अपराध झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। धनबाद के एडीजे अष्टम उत्तम आनंद को मॉर्निंग वाक के दौरान ऑटो से टक्कर मारने की बात आरोपी लखन वर्मा ने स्वीकार कर ली है।

लखन और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया है। लखन वर्मा ने पुलिस को बताया है कि ऑटो वही चला रहा था और जज को उसने ही ठोकर मारी थी। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर लखन वर्मा ने जज उत्तम आनंद को ऑटो से धक्का क्यों मारा?

पुलिस की टीम लगातार लखन और राहुल वर्मा से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ऑटो धनबाद से चोरी किया गया था। इधर मामले की जांच के लिए झारखंड पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है। एडीजी अभियान संजय आनंद लाट्कर के नेतृत्व में एसआइटी ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। एसआइटी में बोकारो डीआइजी और एसएसपी धनबाद को भी शामिल किया गया है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल बी होमकर ने यह जानकारी दी है। इन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

होमकर ने बताया है कि मामले की जांच में धनबाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम और सीआइडी जुटी है।