एनपीए खाताधारक स्टार संजीवनी के तहत समझौता कर लोन से पास सकते हैं मुक्ति

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

गिरिडीह। बोकारो जोनल कार्यालय के एआरडी डिपार्टमेंट के प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्‍हा ने सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, मकडीहा, चतरो, देवरी और तीसरी शाखा का दौरा कि‍या। शाखा प्रबंधक और बीसी के साथ बैठक कर एनपीए ऋण वसूली, प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना में प्रगति की समीक्षा की। उन्‍होंने कहा कि जिनका खाता एनपीए हो गया है, वे स्टार संजीवनी के तहत समझौता कर ऋण से मुक्ति पा सकते है।

सिन्‍हा ने कहा कि बैंक कृषि कार्य, व्‍यवसाय, पढ़ाई, गृह निर्माण, विवाह सहित अन्य कार्य के लिए ऋण प्रदान करता है। ऋण धारक को समय-समय पर इसे चुकाना चाहिये। जो लोग ऋण चुकता करने में आनाकानी करते हैं, उनर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। बैंक सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बीसी के माध्यम से बैंकिंग सेवा, सुविधा सुगमतापूर्वक नागरिकों को उपलब्ध करा रहा है। बीसी युद्धस्तर पर ऋण वसूली करें। बीमा, पेंशन से ग्राहकों को जोड़ने में अपनी भूमिका निभाए।

यूटीएल जमुआ संकुल प्रबंधक रितेश कुमार रतन ने कहा कि बैंक और ग्राहक के बीच बीसी सेतु का काम कर रहे हैं। उक्त अवसर पर जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी, मिर्जागंज शाखा प्रबंधक देवाशीष राय, खरगडीहा शाखा प्रबंधक मो सादिक अंसारी, चतरो शाखा प्रबंधक धीरज कुमार, देवरी शाखा मो इरशाद, तीसरी शाखा प्रबंधक रमण कुमार, मकडीहा शाखा प्रबंधक सहित बीसी योगेश कुमार पाण्डेय, मनोज महतो, संजय कुमार, बहादुर पंडित, बीरेंद्र यादव, कासिम अंसारी, ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, पंकज वर्मा, सुमन कुमार साव, अनुपम सिन्हा, रीतलाल प्रसाद यादव, सूरज कुमार राम, मो जुनैद, मो दाऊद, दिनेश राय सहित छह बैंक बीसी मौजूद थे।