योगी सरकार का बड़ा फैसला: अब साप्‍ताहिक बंदी में भी खुलेंगे धार्मिक स्थल

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के धार्मिक स्‍थल अब साप्‍ताहिक बंदी के दिन खोलने का फैसला किया है। एक समय में केवल 5 श्रद्धालु ही मौजूद रह सकेंगे।

योगी सरकार ने इसके लिए सोमवार को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग धार्मिक मान्‍यताओं की पूर्ति कर सकेंगे। कोरोना के कारण लंबे समय से धार्मिक स्‍थलों के बंद रहने के कारण लोग अपने आराध्‍य के दर्शन और पूजन के लिए परेशान थे। पुलिस का सहयोगी रवैया अपनाते हुए सम्‍मानजनक तरीके से कानून का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि कोरोना को काबू में करने के साथ ही योगी सरकार क्रम बद्ध तरीके से हालात को सामान्‍य करने में जुटी है।