हटिया-एर्नाकुलम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में परिवर्तन

झारखंड
Spread the love

रांची। हटिया-एर्नाकुलम-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के कोच संयोजन में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों में पहले जनरेटर कार के 2 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 10 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के 3 कोच, वातानुकूलित रसोई यान का 1 कोच यानी 16 कोच थे। उसके स्थान पर जनरेटर कार के 2 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 10 कोच, वातानुकूलित रसोई यान का 01 कोच यानी 13 कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 02409 हटिया-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 जून, 2021 से प्रत्येक सोमवार को हटिया से चलेगी।

ट्रेन संख्या 02410 एर्नाकुलम-हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को एर्नाकुलम से चलेगी।