रांची। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसके मद्देनजर रांची के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में 25 जुलाई को होने वाली आर्मी की जीडी परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गयी है।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अगले आदेश के बाद ही परीक्षा की नयी तिथि जारी की जायेगी।
यहां बता दें कि कोरोना जहां लोगों की जिंदगी लील रहा है, वहीं इसने सब कुछ बर्बाद कर दिया है। चाहे वह व्यापार हो या शिक्षा या फिर युवाओं का भविष्य।
कोराना वायरस का सबसे ज्यादा असर युवा वर्ग पर पड़ा है। एक साल से भी अधिक समय से स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई बाधित हो रही है।