शिक्षक सहित राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा लाभ देने पर हेमंत सरकार का संघ ने जताया आभार

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने शिक्षक और राज्‍यकर्मियों को पारिवारिक स्वास्थ बीमा का लाभ दिया है। इस प्रस्‍ताव को कैबिनेट से पास कर दिया गया। इसके तहत शिक्षक सहित कर्मी और उनके परिवार को बीमा कंपनी की ओर से 5 लाख रुपये कवर किया जाएगा। राशि अधिक होने पर सरकार उसका भुगतान कॉरपस फंड से करेगी।

इसे लागू किए जाने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित पूरी कैबिनेट का आभार जताया है। संघ के झारखंड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार की राज्‍यकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता स्पष्ट रूप से झलकती है। इसी का नतीजा है कि घोषणा के अनुरूप इसे अमल में लाया गया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य कर्मियों और शिक्षकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करने पर 5 लाख के बीमा से बहुत सुविधा होगी।

ज्ञात हो कि पिछले लंबे समय से संघ इसकी मांग कर रहा था। कई दौर की बैठक हुई थी। समझौतों के अनुरूप पिछले लंबे समय से चली आ रही गतिरोध को दूर करते हुए कैबिनेट से पारित कर शिक्षक सहित राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा का तोहफा दिया गया।

आभार व्यक्त करने वालों में उत्तील यादव, धीरज कुमार, सुनील कुमार, विजेंद्र चौबे, अनूप केशरी, राममूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, असदुल्लाह, संतोष कुमार, दीपक दत्ता, बाल्मीकि कुमार, हरेकृष्ण चौधरी, अनिल कुमार, राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, अजय कुमार, प्रभात कुमार, सलीम सहाय, कृष्णा शर्मा, राजेश कुमार, सुनील दुबे, अमरेश सिंह, संजय कुमार, नंद किशोर, नंदकिशोर यादव, रामचंद्र खेरवार, सुरंजन कुमार आदि शामिल हैं।