यास तूफान से क्षति का जायजा लेने गांवों में पहुंची टीम

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने गुरुवार को प्रखंड की टीम कई गांवों में गई। टीम की अगुवाई जमुआ के बीडीओ विनोद कर्मकार ने किया। टीम के सदस्‍य धुरेता, रेम्बा, पतारडीह, जरसोती, पिंडर सोत, बदडीहा एवं झारखंडधाम का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीण और किसानों से भी क्षति के बारे में पूछताछ की। फसलों को देखा।

बीडीओ ने बताया कि तूफान से फसलों को मामूली क्षति हो सकती है। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि घरों में रहे। जर्जर हो चुके मकान में नहीं रहे। बेवजह बाहर नहीं निकलें। कभी भी तेज बारिश हो सकती है। तेज हवा के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सभी लोग सावधान व सतर्क रहें।

बीडीओ के साथ प्रखंड के विभिन्न विभाग के अधिकारी थे। टीम ने स्वास्थ्य सर्वे कर रही टीम से मिलकर जरूरी टिप्स दिये। कहा कि तूफान को देखते हुए काम करें। बीडीओ ने पतारडीह एवं कठवारा के डीलर के विरुद्ध मिली जन शिकायतों की जांच की। बारिश में कोविड का सर्वे कर रही आंगनबाड़ी सेविका, सहिया का बीडीओ ने हौसला बढ़ाया।