पिता ने शादी कराने से किया इंकार, तो पुत्र ने 80 फीट नीचे नदी में लगाई छलांग

झारखंड
Spread the love

धनबाद। पिता ने शादी कराने से इंकार कर दिया, तो पुत्र ने पुल से 80 फीट नीचे नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। युवक की जान स्थानीय युवकों की मदद से बच गयी। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बराकर ओवरब्रिज पर घटी। नदी से निकालने के बाद युवक को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है। युवक के पिता तपन नाग ने बताया कि वह मुगमा, गोपालपुरा पंचायत के राजपुरा के हैं। उनका पुत्र मिठाई दुकान में काम करता है। पिता अपने पुत्र रमेश नाग के साथ बराकर से आ रहे थे।

तभी युवक की बराकर ब्रिज पर अपने पिता से शादी की बात को लेकर कुछ कहा सुनी हुई। उसके बाद पुत्र ओवरब्रिज से 80 फीट नीचे नदी में कूद गया।