पीएम के सात साल का कार्यकाल पूरा होने पर क्‍वारंटीन सेंटर में बांटी खाद्य सामग्री

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में किस्को और चीरी के क्‍वारंटाइन सेंटर में युवाओं ने शनिवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया। किस्को में बीडीओ अनिल कुमार मिंज, सीओ बुडा़यं सारू और प्रमुख सरिता देवी के समक्ष खाद्य सामग्री पानी, बिस्किट, मिक्सचर और फल क्‍वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के  के लिए उपलब्ध कराई।

मौके पर शुभम गुप्ता, तुषार कुमार, अंकित, श्रेयान सिद्धांत, पवन कुमार, शुभम पंकज, नितेश कुमार, प्रियांशु आदि युवाओं की भूमिका अहम रही। इस कार्यक्रम में मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी पशुपति नाथ पारस, युवा मोर्चा महामंत्री बाल्मीकी कुमार, योगी सेना जिलाध्यक्ष प्रवीण ठाकुर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश नायक, विस्तारक मिथुन तमेडा़, फारूख कैशर, मदन प्रसाद गुप्ता शामिल थे।