राशन डीलर की मनमानी को लेकर मुखिया ने डीसी को लिखा पत्र

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। कोरोना महामारी के बीच भी राशन डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। उनकी मनमानी का आलम यह कि राशन का उठाव कर कालाबाजारी तक कर दे रहे हैं। इसी प्रकार का मामला प्रकाश में आया है।

जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा खुर्द पंचायत की मुखिया आरती कुमारी ने प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें मुखिया ने लिखा है कि गाड़ा खुर्द पंचायत के सुंडीपुर गांव के चारों डीलर बुधन राम, महावीर स्वयं सहायता समूह, पार्वती स्वयं सहायता समूह व लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा अप्रैल, 2021 का राशन उठाकर भी लाभुकों को नहीं दिया गया है। इससे कोरोना काल में गरीबों के बीच भुखमरी की समस्या उत्‍पन्न हो गयी है।

मुखिया ने राशन कार्डधारियों को हो रही समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही उक्त सभी डीलरों द्वारा जब तक अप्रैल का राशन लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जाता है, तब तक अगले माह का उक्त चारों डीलरों के राशन उठाव पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी है।