रामगढ़। टाटा मेन हॉस्पिटल की क्लिनिकल सोसाइटी का अर्धवार्षिक सम्मेलन 22 और 23 सितंबर, 2023 को वेस्ट बोकारो में आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सभी के बीच चिकित्सा विज्ञान में ज्ञान और नवीनतम तकनीकों को साझा करने के लिए था। इस वर्ष की थीम ‘बेसिक्स एंड बियोंड ब्रिजिंग द गैप्स’ थी।
सम्मेलन में टाटा मेन हॉस्पिटल, जमशेदपुर और वेस्ट बोकारो, नोआमुंडी, जोडा, जामाडोबा, हल्दिया जैसे रॉ मैटेरियल लोकेशंस से लगभग 85 डॉक्टर और मेदांता अस्पताल, गुड़गांव, एम्स और टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर के चिकित्सा विशेषज्ञ एक साथ आए।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और विशिष्ट अतिथि वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल्स) डी बी सुंदरा रामम उपस्थित हुए। इस अवसर पर जेनरल मैनेजर (वेस्ट बोकारो डिवीजन) अनुराग दीक्षित, चीफ मेडिकल ऑफिसर (टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो डिवीजन) डॉ एके रॉय और साइंटिफिक प्रोग्राम के इंचार्ज डॉ जे पति भी उपस्थित थे।
यह सम्मेलन टाटा स्टील के सभी ऑपरेटिंग लोकेशंस से जुड़े डॉक्टरों के लिए बेहद फायदेमंद रहा। इसने मुद्दों को समझने और टाटा मेन हॉस्पिटल और टाटा स्टील के अन्य ऑपरेटिंग लोकेशंस के अस्पतालों के बीच अंतर को कम करने में मदद की।
इस दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत जनरल मैनेजर (मेडिकल सर्विसेज, जमशेदपुर) सुधीर राय के मुख्य भाषण से हुई। उन्होंने आज की चिकित्सा पद्धति में संचार के महत्व पर बात की। डीन (टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर) प्रोफेसर जी प्रदीप कुमार ने विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सत्र की अध्यक्षता की। इसके बाद एमबीबीएस पेपर, डीएनबी पोस्टर, विशेषज्ञ प्रस्तुतियां और विभिन्न विवादों और उभरते उपचार प्रोटोकॉल पर एक पैनल चर्चा हुई।
प्रतिष्ठित अतिथि वक्ताओं एम्स पटना के डीन डॉ उमेश भदानी ने ‘इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस इन एल्डरली पेशेंट्स’ के बारे में बात की। मेदांता अस्पताल, गुड़गांव के थोरेसिक सर्जन डॉ आसफ बेलाल ने ‘इनोवेशंस इन थोरेसिक सर्जरी, फ्रॉम एम्पाईमा’ पर प्रस्तुति दी।
सम्मेलन में रॉ मैटेरियल लोकेशंस के डॉक्टरों द्वारा एमरजैंसी मैनेजमेंट में सामना की जाने वाली नवीनतम तकनीकों और चुनौतियों के बारे में टाटा मुख्य अस्पताल के विभागाध्यक्षों की प्रस्तुतियां शामिल थीं। डेंगू बुखार और इसकी जटिलताओं जैसे ज्वलंत मुद्दों पर अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं। आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।