गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सूरज वस्त्रालय को किया गया सील

झारखंड
Spread the love

दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा अंचल अंतर्गत बरमसिया चौक स्थित सूरज वस्त्रालय को सील कर दिया गा है। मोबाइल टीम के दंडाधिकारी पंचायत सचिव सूरज कुमार एवं मौजूद पुलिस बल के उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में दुकान को सील किया गया।

विदित हो कि प्रखंड द्वारा गठित स्टैटिक और मोबाइल टीम द्वारा लगातार सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन में कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न चौक चौराहों पर जो उल्लंघन कर रहे हैं, उनको सख्त हिदायत दी जा रही है। कड़ी कार्रवाई करते हुए दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा जा रहा है। मास्क चेकिंग अभियान भी निरंतर चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है।