- ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति विभाग कथारा को हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा है
प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत हजारी पंचायत के पटवा टोला में करीब 1 सप्ताह से बिजली गुल है। बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। इसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब ग्रामीणों ने अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में बिजली की सुविधा बहाल नहीं होने पर वे सड़क जाम करेंगे।
बीते दिनों तेज तूफान और बारिश के बाद बिजली के कई खंभे गिर गए थे। हजारी मोड़ के समीप गोमिया कथारा मुख्य सड़क पर भी वृक्ष की टहनियां एवं बिजली के खंभे गिरे हुए थे। इसके चलते हजारी पंचायत के पटवा टोला में बिजली गुल हो गई थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं की गई है। बिजली की समस्या से परेशान होकर पटवा टोला के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति विभाग, कथारा को ज्ञापन सौंपा है। इसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमिया, थाना प्रभारी गोमिया, निवर्तमान मुखिया हजारी पंचायत को भी दिया है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि 8 मई से हजारी पटवा टोला में बिजली बाधित है। बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। महिलाएं शौच और स्नान के लिए तालाब एवं नदी की ओर रुख कर रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे में बिजली बहाल नहीं होने पर वे सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। कोरोना संक्रमण के इस संकट की घड़ी में बिजली गुल होने के बाद ग्रामीण त्रस्त हैं।