रांची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के माता-पिता ने कोरोना को मात दी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
बतातें चलें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें रांची के बरियातू रोड स्थित पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनके माता-पिता ने कोरोना को मात दे दी है। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।