रांची में दो डॉक्‍टरों पर दर्ज की गई एफआईआर

झारखंड
Spread the love

रांची। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए प्रतिनियुक्त किए गए 5 चिकित्सकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाने वाली थी। उनमें से तीन चिकित्सकों ने अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान दिया है। दो चिकित्सकों ने योगदान अभी तक नहीं दिया है। उनपर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

तीन ने दिया योगदान

डॉ नरेन्द्र तिवारी, आयुर्वेदिक चिकित्सा पदाधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, सिल्ली रांची ने स्टेट बेड मैनेजमेंट  कॉल सेंटर में योगदान दिया है।

डॉ शिशिर कुमार विनायक, चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी लापुंग ने सदर अस्पताल  DCHC में योगदान दिया है।

डॉ विकास कुमार गुप्ता, सीएचसी नामकुम ने अपने कार्यस्थल सदर अस्पताल DCHC में योगदान किया है।

दो पर प्राथमिकी दर्ज

लगातार अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अनुपस्थित रहने के कारण डॉ हेमलता तिग्गा और डॉ अनुजा साधना कश्यप पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।