अनुमंडल अस्पताल में 10 ऑक्सीजन युक्त कोविड बेड़ सेंटर की शुरुआत

झारखंड
Spread the love

देवघर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की पहल पर मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में 10 ऑक्सीजन युक्त कोविड बेड सेंटर की शुरुआत की गई। अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी और प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ शाहिद ने संयुक्‍त रूप से इसका शुभारंभ बुधवार को किया।

उपायुक्त ने कोरोनावायरस हेल्प ग्रुप का वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था को लेकर सभी का धन्यवाद और सराहनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाया जाए।

इस दौरान कोविड-19 नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल खान, मोती सिंह, कन्नू अग्रवाल, पप्पू चौधरी समेत अस्पताल अधिकारी, कर्मी आदि मौजूद थे।