कोविड हॉस्पिटल में योगदान नहीं करने वाले डॉक्‍टरों का लाईसेंस हो सकता है रद्द

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

  • नौ डॉक्टरों को शो कॉज, 24 घंटे का दिया गया समय

रांची। वैश्विक महामारी  कोरोना की रोकथाम के लिए कोविड केयर हॉस्पिटल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसलदारबाबा, डोरंडा में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों ने योगदान नहीं दिया है। इसके कारण उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कुल 9 चिकित्सकों को शो कॉज जारी किया है।

वेतन किया गया स्थगित

उपरोक्त सभी चिकित्सकों के स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब आने तक उनका वेतन भी स्थगित कर दिया गया है।

भविष्य में कड़ी कार्रवाई

असंतोषजनक जवाब पाए जाने या यथाशीघ्र अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं देने पर डीएम एक्ट और सीआरपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। उन पर विभागीय कार्रवाई और उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

इन डॉक्‍टरों को नोटिस

1. डॉ पॉलिमा

2. डॉ स्वाति कुमारी

3. डॉ रीमा कुमारी

4. डॉ स्नेहल सिन्हा

5. डॉ मारिया मधु बाड़ा

6. डॉ  ज्योत्स्ना सिन्हा

7. डॉ निमिशा वत्सना

8. डॉ दीपक पासी

9. डॉ राजीव रंजन