मधेपुरा में पत्रकार समेत चार लोगों की मौत, मेडिकल कॉलेज में खूब हुआ हंगामा

अपराध बिहार
Spread the love

मधेपुरा। मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में एक पत्रकार समेत चार लोगों की मौत कोरोना से हो गई। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही और कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मधेपुरा में लगातार हो रहे कोरोना से मौत को लेकर भयाक्रांत स्थिति है। मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कोरोना पोजेटिव पत्रकार के साथ साथ तीन अन्य लोगों की मौत एक घंटे के अंदर हो गई।

मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही तथा उचित व्यवस्था नहीं रहने का आरोप लगाते हुए सरकार और अस्पताल प्रशासन पर जमकर बरसे। कोसी और सीमांचल के सात जिलों के कोरोना मरीज को इलाज के लिए मधेपुरा के इसी मेडिकल कॉलेज में लाया जाता है।