सीएम नीतीश का एलान, कोरोना से सरकारी कर्मियों की मौत पर आश्रित को मिलेगा ये लाभ

बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट ने सचिवालय में एक अहम बैठक की। इसमें 11 प्रस्‍तावों पर मुहर लगी। कोरोना काल में नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा एलान किया है। सरकार ने कोरोना संक्रमित सरकारी कर्मियों की मौत पर विशेष पारिवारिक पेंशन और अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देने का एलान किया है।

पहले स्वास्थ्यकर्मियों को ही मिलती थी पारिवारिक पेंशन, लेकिन सरकार ने अब कोविड रोकथाम अभियान में लगे कर्मियों को भी इसका लाभ देने का निर्णय लिया है। इधर नीतीश सरकार के इस निर्णय का कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों ने स्वागत किया है।