भभुआ में ट्रेन से कटकर महिला सिपाही सहित दो युवतियों की मौत, दोनों थीं संबंधी

बिहार
Spread the love

कैमूर। कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के समीप पांच सौ मीटर दूर डाउन लाइन में पोल संख्या 620/2830 के पास एक ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भभुआ में तैनात महिला सिपाही बताई जा रही है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी फैज अहमद, जीआरपी और आरपीएफ ने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना अहले सुबह नौ बजे के करीब बताई जा रही है। वहां एक ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं दोनों मृत महिला में एक की पहचान बिहार पुलिस का आई कार्ड बरामद हुआ है, जबकि दूसरा रूपा कुमारी के पास से भी आधार कार्ड बरामद हुआ है, जो उसकी संबंधी बताई जा रही है।

इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी हुई है कि कैसे महिला सिपाही की यहां पर ट्रेन से कटकर मौत हुई है। इस संबंध में कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भभुआ रोड स्टेशन के समय महिला की कटकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृत महिला में एक सिवान, तो दूसरी सारण की बताई जा रही है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।