कोरोना के 478 नए मामलों की पुष्टि, 22 लोग डिस्‍चार्ज

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। जिले में 28 अप्रैल को स्पेशल रैपिड एंटीजेन ड्राइव चलाया गया। इसके अंतर्गत कोविड-19 के 3298 लोगों का सैम्पल इकट्ठा किया गया।  सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि इनमें RAT से 3276, RTPCR से 1 और True net से 21 सैंपल शामिल थे।

RAT सैम्पल की जांच के बाद 448 और ट्रू नेट सैम्पल की जांच से 30 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। आज के अभियान के लिए 3000 लोगों की जांच का लक्ष्य दिया गया था।

आज मिले 478 कोरोना के नये मामलों के साथ जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 1476 हो चुकी है। वहीं 22 लोगों को होम आइसोलेशन के दस दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया।

कहां से कितने सैंपल की हुई जांच (RAT)

सीएचसी, कुडू-580

सीएचसी, किस्को-525

सीएचसी, सेन्हा-440

सीएचसी, भंडरा-487

सीएचसी, लोहरदगा-266

टीम ए-175

टीम बी-280

टीम सी-182

टीम डी- 130

टीम ई-129

सदर अस्पताल, लोहरदगा-132

ट्रू नेट-21

आरटीपीसीआर-01