रांची। झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों में 17 दिनों की गर्मी छुट्टी होगी। छुट्टी 17 मई से शुरू होगी। स्कूल खुलने के बाद सेकेंड टर्म परीक्षा 16 जून से शुरू होगी। इसका आदेश शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने 11 मई को जारी कर दिया है।
सचिव ने लिखा है कि सभी कोटि के सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों के लिए ग्रीष्मावकाश अवधि 17 दिनों तक निर्धारित की गयी है। इसके आलोक में जिलों द्वारा 17 मई से 4 जून, 2022 तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है।
सचिव ने लिखा है कि कक्षा 1 से 7 के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक मूल्यांकन 6 जून से 15 जून तक होगा। इसी तरह कक्षा 8, 9 और 11 के विद्यार्थियों की सेकेंड टर्म की परीक्षा 16 से 30 जून तक प्रस्तावित है।
सचिव ने लिखा है कि उक्त के आलोक में सभी कोटि के सरकारी एवं गैर-सरकारी सहायता प्राप्त अनुदानित विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की उक्त अवधि यथावत रखी जाती है।