कोरोना पॉजिटिव हुए रणबीर कपूर, माँ नीतू कपूर ने दी जानकारी

मनोरंजन
Spread the love

बॉलीवुड के मशहूर युवा अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। इसकी जानकारी खुद रणबीर कपूर की माँ व अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-‘आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। वे इसकी दवाइयां ले रहे हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। वह सेल्फ क्वारंटीन हो गये हैं और इसे लेकर सभी तरह के एहतियात बरत रहे हैं।’

नीतू कपूर की इस पोस्ट के बाद फैंस रणबीर कपूर के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गौरतलब है रणबीर कपूर पिछले दिनों अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे। ऐसे में अब फैंस को आलिया भट्ट के स्वास्थ्य की चिंता सता रही हैं। गौरतलब है रणबीर कपूर से पहले उनकी माँ नीतू कपूर भी पिछले साल फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित हो गईं थी। लेकिन नीतू ने जल्द ही इसे मात दे दी थी और अब वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।