लोहरदगा। एमबी डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य जीपी झा के नेतृत्व में महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आर्य समाज के सन्यासी स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती बलिदान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्वामी श्रद्धानंद की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्जन किया गया। धर्म शिक्षक जे मेहर द्वारा हवन कराया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं मीता बसु, एमके झा, एएन झा, मीना अखौरी, ज्योति पांडे, पूनम सिंह, रीना रितिका, परमित कुमार, रुचिर मृगेंद्र इत्यादि और कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र उपस्थित थे।
इस अवसर पर संगीत शिक्षक श्रवण पाठक और शितेश पाठक ने मनोरम भजन और शिक्षक जे मेहर ने भाषण प्रस्तुत किया। मौके पर प्राचार्य ने महात्मा श्रद्धानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके समान देशप्रेमी, मानवतावादी बनने और आर्य समाज की पवित्र ज्योति सदा जलाए रखने की प्रेरणा दी।
श्री झा ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। दुर्भाग्यवश इस वर्ष विद्यार्थियों को घर से ही ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। 22 दिसंबर से विद्यालय ने कोविड-19 के संदर्भ में अपनाए जाने वाले सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों की अनुमति पत्र के साथ विद्यालय आने की अनुमति प्रदान की।