आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में बुधवार को कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाले छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं के आधार सीडिंग को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया कि 7 जनवरी तक सभी छात्र-छात्राओं की आधार सीडिंग का कार्य पूरा करें। जिनके बैंक खाता नहीं खुला हैं, उनका खाता भी इस अवधि तक खोलें।
अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि बैंक प्रबंधक इस कार्य में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग करें, ताकि छात्र-छात्राओं को ससमय छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके। बैठक में आधार सीडिंग और छूटे हुए बच्चों का बैंक खाता खोले जाने के लिए 4, 5, 6 और 7 जनवरी की तारीख तय की गयी।
बैठक में समेकित जनजाति विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी एआई उरांव, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अन्य उपस्थित थे।